बुधवार, 13 मई 2009

हम शर्मिदां है, तेरे कातिल जिंदा हैं।

सिद्धार्थ कलहंस



मैं एक उदास, उनींदे और सुस्त से शहर बलरामपुर में दर्जा 5 में पढ़ता था जब एक दिन हमारे चचेरे चाचा हुकुम सिंह, जिन्हें हम बच्चे जालिम से कम न समझते थे, किसी एनजीओ की कि्वज प्रतियोगिता मे भाग दिलाने ले गए।घंटो के इंतजार के बाद एक सीलन भरे कमरे में जमीन पर बैठा कर कुछ सादे पन्ने दे दिए गए और साथ में कुछ निहायत ही आसान से सवाल। सवालों में से एक था, बागों का शहर किसे कहते हैं। मैंने दिमाग लगाया और लिखा लखनऊ।लखनऊ में मेरी बुआ रहती थीं। अब मरहूम। अक्सर आते थे हम लोग। मोहल्लों के नाम सुनते थे। डालीबाग, कैसरबाग, बंदरियाबाग, फूलबाग और जाने कितने बाग। कभी पूंछा किसी से तो पता चला ये बागों का शहर है। हर मोहल्ला बागों के नाम से मशहूर है।
अखबार की दुनिया में आने के बाद कुछ नए और अच्छे दोस्त बने तो उनमें से एक अजीज रवि भट्ट से एक दिन इसी मुद्दे पर ही बात की। बोले हां यहां के बाग दुनिया भर में मशहूर थे। उदास थे वो कि बाग कहां हैं अब। मैने कहा कि सरकार ने एलान किया है लखनऊ में एक लाख पेड़ लगाए जाएंगे। फिर क्यों स्यापा कर रहे हैं। एक और साथी ने कहा बीती मुलायम सरकार में तो पेंड़ लगाने का रिकार्ड बना था एक दिन में। कहां हैं वो पेंड़।बात वाजिब लगी। सो हमने भी पता करने की सोची कि कहां हैं हमारे दरख्त जो कभी लखनऊ की शान थे। न तो इस पर खबर लिखनी थी न ही कोई एसाइनमेंट था। सो खरामा-खरामा देखा। सूरते हाल कुछ यों निकले

राजधानी में बीते एक साल में 43000 पेड़ शहर को सुंदर बनाने के नाम पर काट डाले गए। शहर की सड़कों के किनारे फुटपाथ पर छायादार पेंड़ों को काट दिया गया। वजह इंटरलाकिंग ईंटो का फुटपाथ जो बनाना था। कानपुर रोड से शहर को तुरंत जोड़ देने वाली वीवीआईपी रोड पर 4786 पेंड़ काटे गए। वहां बुद्ध विहार बनना थाकल ही राजधानी में जिला जेल के हाते में लगे 1000 पेड़ों को काटने का फरमान निकला। इस पोस्ट को लिखने तक कोई 400 पेंड़ कट के जमींदोज हो गए।तहजीब के इस शहर में कोई न निकला इन बेजुबान पेंड़ों को बचाने को। पेंड़ बेजुबान थे। सो उनको कौन पूंछता। कटे। गिरे। कमीने ठेकेदारों के हाथों बिके।नीम के पेड़, अर्जुन के पेड़ और प्लाश के पेड़ कटे। लकड़ियां कौड़ी के भाव बिकीं। पयार्वरण के नाम पर दुकान चलाने वालों ने टस से मस न की।एक भी जनहित याचिका न दाखिल की गयी इस पूरे मामले पर। और हत है प्रदेश की जनता जहां एसों को भी वोट दिए जा रहे हैं।पेड़ जमीन पर हैं। अपनी कुरबानी का सबब पूंछते हैं।हमारा जवाब है। हम तो बस शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।

4 टिप्‍पणियां:

  1. sidharth gi ab bago ke sahar ko bag ki kya jarurt ab to vha patthro ki hathiyan sobha badhyegi .lakin subey ki malakin yah bhul gayi hai ki hathi bhi patti hi khati hai .vah sarako ki dhul nhi chatgi .soanbhadra me bhi sarako ke nam par pahar jangal mitaye ja rahe hai .sabhi log chupchap hai akhir kyoa .apne likha hai ham to bas saraminda hai tere katil jinda hai..hatas hone ki jarurt nahi vot ki chot apne dekhi surma charo khane chitt hai
    .bag ujarane vale khud ujar jayege.apne sahi likha hai sach likha hai sach ke siva kuchnahi likha hai.

    vijayvinit68@gmail.com
    vijayvinit_rbj@yahoo.com
    SOANBHADRA
    PH.NO 9415677513

    जवाब देंहटाएं
  2. I dont know how much time u spent writing this. But it's worth reading for all us. I think u were able to successfully communicate ur message, without being preachy or opinionated. The message hits hard, probably more than any news story. And, writing-style: it's just impeccable and awesome...hope to see many more..all d best.......deepak

    जवाब देंहटाएं